Raibareli-लाखो के बजट का हुआ बंदरबाट,आखिर क्या वजह है जो नोटिस का जवाब नही दे पा रहे है सेक्रेटरी प्रेम चंद

Raibareli-लाखो के बजट का हुआ बंदरबाट,आखिर क्या वजह है जो नोटिस का जवाब नही दे पा रहे है सेक्रेटरी प्रेम चंद
Raibareli-लाखो के बजट का हुआ बंदरबाट,आखिर क्या वजह है जो नोटिस का जवाब नही दे पा रहे है सेक्रेटरी प्रेम चंद

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

आखिर क्या वजह है जो नोटिस का जवाब नही दे पा रहे है सेक्रेटरी प्रेम चंद

रायबरेली-गाँवो को बेहतर बनाने के लिए सरकार कोई कसर नही छोड़ रही है लेकिन अधिकारियों की सरपरस्ती के चलते ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी अपनी मनमानी पर आमादा हो चुके है आपको बता दे कि डलमऊ ब्लॉक के अंतर्गत तेरुखा ग्राम सभा जमकर मनमानी की गयी और कार्यो में अनीमिताएं की गई है आपको बता दे कि लाखो के बजट का जमकर ग्राम पंचायत में बंदरबांट हुआ है गाँव तो मॉडल गाँव घोषित हो गया है लेकिन धरातल कार्य अधूरे पड़े है जिसका कार्य सिर्फ कागजो पर विकास कराया गया है धरातल पर कार्य अधूरे पड़े हुए है उच्चाधिकारियों ने सेक्रेटरी को नोटिस दी लेकिन नोटिस का जवाब नही दे पा रहे है सेक्रेटरी प्रेम चंद एक दर्जन से अधिक कार्य अधूरे पड़े हुए अभी तक वो कार्य पूरे नही कराए गए और नोटिस का जवाब नही सेक्रेटरी नही दे पा रहे है सरकार की योजनाओं पर बट्टा लगा रहे है ग्राम प्रधान औऱ सेक्रेटरी आखिर क्या सिर्फ कागजो में हुआ है कार्य धरातल पर हुआ पैसों का बंदरबांट अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या ऐसे मनमानी करने वाली सेक्रेटरी पर कब होगी कार्यवाही ये तो आने वाला समय ही बतायेगा