रायबरेली- भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा रामपुर गहिर खेत में बना अमृत सरोवर,प्रधान की मनमानी!!

रायबरेली- भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा रामपुर गहिर खेत में बना अमृत सरोवर,प्रधान की मनमानी!!

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली-अमृत सरोवर योजना ग्राम प्रधान और अधिकारियों की मनमानी के चलते भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है किस उद्देश्य से जल संरक्षण के लिए बनवाया गया अमृतसरोवर आज अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अमृत सरोवर तालाब रामपुर गहिर खेत मे भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ती हुई नजर आ रही है। लाखों रुपए खर्च करके रामपुर गहिरखेत ग्राम पंचायत मे सरकार द्वारा अमृत सरोवर योजना के तहत तालाब खुदवाया गया।उसका निर्माण करवाया गया लेकिन ग्राम प्रधान की मनमानी व अधिकारियों की उदासीनता के चलते अमृत सरोवर योजना भ्रष्टाचार की भेंट कर चुका है आपको बता दे डलमऊ ब्लॉक के अंतर्गत रामपुर गहिर खेत में बना अमृत सरोवर अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है ग्राम प्रधान की मनमानी के चलते जमकर रुपयों का बंदरबांट किया गया है और धरातल पर उसकी हकीकत वहां बैठने तक की समुचित व्यवस्थाएं तक नहीं है जिस उद्देश्य से अमृतसर बनवाया गया था वह आज इसी स्थिति में पड़ा हुआ है कि वहाँ पर लोग जाना भी पसंद नहीं कर रहे हैं आखिर क्या जो सरकार की तरफ से योजनाएं आती है क्या अधिकारी उस पर भी गंभीरता नहीं दिखा पाते हैं अब देखना यह होगा क्या ऐसे ग्राम प्रधान पर जो सरकार की योजनाओं पर बट्टा लगा रहे हैं उस पर अधिकारी किस प्रकार की मेहरबानी करते हैं या फिर जो अमृत सरोवर बना है उसको फिर से व्यवस्थित करते हैं यह तो होने वाला समय जरूर तय करेगा