रायबरेली में कार सवार बदमाशों ने सफाईकर्मी का किया अपहरण

रायबरेली में कार सवार बदमाशों ने सफाईकर्मी का किया अपहरण

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली: कार सवार बदमाशों ने सफाईकर्मी का किया अपहरण

कार से 14 किलोमीटर दूर लाकर पीटा

मरनाशन्न अवस्था मे सफाईकर्मी को फेंक कार सवार बदमाश हुए फरार

अज्ञात बदमाशों की नही हो सकी पहचान

घायल सफाईकर्मी जयकरन की हालत नाजुक

जिला अस्पताल में चल रहा है इलाज

पुलिस की पकड़ से दूर बताए जा रहें अपहरणकर्ता

दबंगो की पिटाई से सफाईकर्मी का पैर व हाथ हुआ फैक्चर

पुलिस अपहरणकर्ताओं की तलाश में जुटी

ड्यूटी कर के वापस लौटते समय दबंगों ने घटना को दिया था अंजाम

नसीराबाद थाना क्षेत्र के थौरी गांव का रहने वाला है पीड़ित सफाईकर्मी

नसीराबाद थाना क्षेत्र के भावपुर गांव के पास की घटना