रायबरेली-सार्वजनिक कुएं को नष्ट करने का आरोप ,कोतवाली में की गई शिकायत

रायबरेली-सार्वजनिक कुएं को नष्ट करने का आरोप ,कोतवाली में की गई शिकायत

-:विज्ञापन:-


     रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली - कई दशक पुराने कुएं को पाटकर नष्ट करने की कोशिश की जा रही है । यह कुआं नगर निकाय सीमा में स्थित होने के कारण राजकीय संपत्ति है । इसके बावजूद इसकी रक्षा नहीं हो पा रही है । गांव की महिला ने मामले में पुलिस हस्तक्षेप की मांग की है ।
     मामला नगर क्षेत्र के मुहल्ले पूरे इच्छनी का पुरवा का है । गांव की रहने वाली कुसुम पत्नी पिंटू का कहना है कि उसकी पैतृक जमीन पर कई दशक पुराना कुआं है । जिसकी वह देखभाल करती आ रही है । गांव के लोग इस कुएं को विशेष अवसरों पर पूजा पाठ के लिए भी प्रयोग करते हैं । अब इस कुएं को गांव के कुछ लोग पाटकर नष्ट करने का प्रयास कर रहे हैं । यहां पर उल्लेखनीय बात यह है कि सन 1983 में ऊंचाहार नगर पंचायत बनने के बाद नगर क्षेत्र की सारी कुआं का अधिग्रहण हो गया था । इसके बावजूद नष्ट हो रही कुआं की रक्षा के लिए निकाय आगे नहीं आ रहा है । रविवार को महिला ने मामले में एक तहरीर कोतवाली में दी है और कुएं की रक्षा की गुहार लगाई है ।