रायबरेली-सोशल मीडिया के माध्यम से प्रेमजाल में फंसाकर बनाया संबंध , अब शादी के लिए मांग रहा दहेज,,,,

रायबरेली-सोशल मीडिया के माध्यम से प्रेमजाल में फंसाकर बनाया संबंध , अब शादी के लिए मांग रहा दहेज,,,,

-:विज्ञापन:-

   रिपोर्ट-सागर तिवारी


ऊंचाहार -रायबरेली - सोसल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से सोनभद्र के एक युवक ने ऊंचाहार की युवती को अपने प्रेमजाल में फंसाया , फिर उसे लेजाकर अपने साथ तीन महीने तक रखकर संबंध बनाए।  अब युवती से शादी के लिए दहेज में मंहगी बाइक की मांग कर रहा है । पीड़िता ने कोतवाली में मामले की तहरीर दी है ।
      क्षेत्र के गांव लालता का पुरवा मजरे निगोहा की रहने वाली युवती का कहना है कि दो साल पहले सोसल मीडिया के माध्यम से उसकी दोस्ती सोनभद्र जनपद के थाना पन्नो गंज के गांव भरसही निवासी युवक से हुई । दोस्ती के दौरान उसने युवती को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। इसके बाद युवक ने उसके साथ शादी का वादा किया , और ऊंचाहार आकार युवती को अपने साथ लेकर चला गया । जहां उसने युवती से संबंध बनाए। युवती के आरोप है कि कुछ दिन बाद उसने युवती को मारना पीटना शुरू कर दिया । अब वह शादी के लिए दहेज में मंहगी बाइक की मांग कर रहा है । शुक्रवार को ऊंचाहार कोतवाली पहुंची पीड़िता ने मामले की तहरीर दी है । कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि युवक को ऊंचाहार कोतवाली बुलाया गया है । मामले का जल्द समाधान किया जायेगा ।