रायबरेली-विवाहिता की मौत पर दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज , पांच नामजद

रायबरेली-विवाहिता की मौत पर दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज , पांच नामजद

-:विज्ञापन:-



    रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार - रायबरेली-एक दिन पहले क्षेत्र के झमनी का पुरवा गांव में हुई विवाहिता की संदिग्ध मौत पर पुलिस ने दहेज हत्या का मामला दर्ज किया है । इसमें पाटीब, सास , ससुर ,देवर और ननद को नामजद किया गया है ।
   ज्ञात हो कि उपरोक्त गांव में गुरुवार को गांव की प्रतिमा पत्नी शिव ओम का शव फंदे पर लटकता हुआ मिला था । इस मामले में मृतक के पिता दिनेश कुमार निवासी गांव पूरे बछऊ मजरे इटौरा बुजुर्ग ने शुक्रवार को कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज कराई है । जिसमें कहा गया है कि मृतका की शादी सन 2020 में हुई थी । शादी के बाद से उसके ससुराल वाले उसे दहेज में स्विफ्ट कार और तीन लाख रुपए नगद के लिए प्रताड़ित करते थे । घटना के दिन भी मृतक ने अपनी मां को फोन करके कहा था कि उसे यहां से ले चलों अन्यथा उसे यह लोग मार देंगे । इस मामले में मृतका के ससुर कुलदीप नारायण , सास ललिता , देवर हर्षित , ननद शिवांशी और पति के विरुद्ध दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है ।