रायबरेली-सार्वजनिक मार्ग पर उग आई झाड़ियां , आवागमन हुआ दुश्वार

रायबरेली-सार्वजनिक मार्ग पर उग आई झाड़ियां , आवागमन हुआ दुश्वार
रायबरेली-सार्वजनिक मार्ग पर उग आई झाड़ियां , आवागमन हुआ दुश्वार

-:विज्ञापन:-



     रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली - उमरन बाजार से गौसपुर जाने वाला मार्ग दुश्वारियों भरा है । इस मार्ग पर बड़ी बड़ी झाड़ियां उग आई है । जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित है ।
        ऊंचाहार सलोन मार्ग पर स्थित उमरन बाजार से गौसपुर गांव को एक पक्का मार्ग है । इस पूरे मार्ग पर कटीले पेड़ , कासा और जंगली झाड़ियां उग आई है । जिसके कारण पूरे मार्ग पर आवागमन बाधित है । इस मार्ग से हजारों लोगों का आवागमन होता है । इसी मार्ग से छोटे छोटे बच्चे स्कूल आते जाते हैं । यही नहीं इसी मार्ग से किशोरियां और लड़कियों का आवागमन होता है । रास्ते में झाड़ियां और सुनसान रास्ता होने के कारण लड़कियों के लिए खतरा बना रहता है।  इस मामले में ग्रामीणों ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर रास्ते की सफाई करवाने की मांग की है । एसडीएम सिद्धार्थ चौधरी ने बताया कि मामले में कार्रवाई के लिए खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि ग्राम पंचायत द्वारा इसकी सफाई कराई जाए।