Raibareli-अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन

Raibareli-अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-पिंटू तिवारी

 रायबरेली-  डलमऊ तहसील बार एसोसिएशन संगठन के अध्यक्ष अमरेंद्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में डलमऊ तहसील परिसर में अधिवक्ताओं ने सभागार में एक बैठक आयोजित की गई जिसमें देवरिया जिले में अधिवक्ताओं के साथ जिलाधिकारी देवरिया व कर्मचारियों के द्वारा अधिवक्ताओं के साथ किए गए दुर्व्यवहार से अधिवक्ताओं में जबरदस्त रोष व्याप्त है जिससे समस्त अधिवक्तागण डलमऊ बार एसोसिएशन ने न्यायिक जांच व दोषियो के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही करने की मांग करते हुए तहसील परिसर मे देवरिया जिलाधिकारी के विरुद्ध नारेबाजी की,इसके साथ ही अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित करते हुए एसडीएम मनोज कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा जिसमे कहा गया है कि देवरिया जिला के जिलाधिकारी को तत्काल स्थानांतरण की मांग की ।
 इसके साथ-साथ डलमऊ तहसील के न्यायालयो में मनमानी तरीके से व नियम विरुद्ध पारित किए जा रहे आदेश एवं फैले भ्रष्टाचार को रोकने के लिए तत्काल कार्यवाही करने व अविवादित मुकदमों का निस्तारण नहीं किया जा रहा है, इससे छुब्ध होकर डलमऊ तहसील बार एसोसिएशन ने पूर्ण रूप से न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया इस मौके पर तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरेंद्र बहादुर सिंह, राजीव श्रीवास्तव,  सुनील श्रीवास्तव,सुनील गुप्ता, के के त्रिपाठी,रजत त्रिपाठी,जितेंद्र यादव,संतोष यादव, मनोज सिंह महामंत्री,सहित तमाम अधिवक्ता उपस्थित रहे।