रायबरेली-चुनावी एक्शन में पुलिस , चप्पे चप्पे पर पुलिस ने खंगाला वाहन,

रायबरेली-चुनावी एक्शन में पुलिस , चप्पे चप्पे पर पुलिस ने खंगाला वाहन,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली -लोकसभा चुनाव के मध्य नजर पुलिस पूरी तरह से चुनावी एक्शन में है। बुधवार को कोतवाल अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर पुलिस ने वाहनों को खंगाल है।
     लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस पूरी तरह से सकरी हो गई है क्षेत्र के विभिन्न सार्वजनिक चौराहों पर पुलिस ने बड़ी गहनता से वाहनों की चेकिंग की है ।इस दौरान वाहनों के कागजात के साथ उसमें रखे हुए सामान तथा वाहनों पर बैठे लोगों के बारे में जांच की गई है। पुलिस द्वारा सबीसपुर बार्डर , खरौली तिराहा , लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग पर सवैया तिराहा , जमुनापुर चौराहा आदि स्थानों पर एक साथ चेकिंग की है । चेकिंग के दौरान कार , जीप के अलावा दोपहिया वाहनों की भी चेकिंग की गई है । कोतवाल ने बताया कि चेकिंग में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला , यह चेकिंग चुनाव तक नियमित होती रहेगी ।