रायबरेली - टूक पंचायत भवन में धूमधाम से मनाया गया 76 वां गणतंत्र दिवस

रायबरेली - टूक पंचायत भवन में धूमधाम से मनाया गया 76 वां गणतंत्र दिवस

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट - अभय सिंह 

महराजगंज रायबरेली- महराजगंज तहसील क्षेत्र के टूक पंचायत भवन में 26 जनवरी को धूमधाम से 76 वां गणतंत्र दिवस मनाया गया।विद्यालय के बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली व आजादी में भूमिका निभाने वाले देशभक्तों के जयकारे लगाए। पंचायत भवन पहुँचकर पूर्व प्रधान पुट्टू पासी ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद सभी ने एक साथ राष्ट्रगान गाया पूर्व प्रधान पुट्टू पासी ने माँ सरस्वती, बाबा साहेब डॉ भीम राव अम्बेडकर व नेताजी सुभाष चंद्र बोस , महात्मा गॉंधी व सरदार भगत सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किये । बच्चों ने इस मौके पर स्वागत गीत, नृत्य, देशभक्ति गीत व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये‌ पूर्व प्रधान पुट्टू पासी ने बच्चों को मिष्ठान वितरित किया इस मौके पर पंचायत सहायक धनंजय मौर्य, सफाईकर्मी राम सजीवन, लोधी प्रसाद, ओथी आशा, टूक आशा,राजू सिंह, टिंकू सिंह, शेष बहादुर सिंह, कांग्रेस नेता बूथ अध्यक्ष शिवकुमार, अजय मौर्य, जितेश मौर्य , सुनील यादव,राम कुमार, राम सजीवन, पिंटू,अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे ।