रायबरेली-सड़क के फुटपाथ को नष्ट कर रहे हर घर नल योजना के जिम्मेदार

रायबरेली-सड़क के फुटपाथ को नष्ट कर रहे हर घर नल योजना के जिम्मेदार

-:विज्ञापन:-



     रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली-हर घर नल योजना के तहत गांव गांव पानी पाइप लाइन पहुंचा रहे जिम्मेदार सड़क मार्ग को नष्ट कर रहे है । इस योजना की संस्था ने क्षेत्र की कई सड़कों के फुटपाथ को पूरी तरह खत्म कर दिया है ।
      हर घर नल योजना के तहत इस समय पूरे क्षेत्र में पाइपलाइन बिछाई जा रही है। यह पाइपलाइन क्षेत्र के कई सड़क मार्ग के किनारे से निकल जा रही है ।जिसके कारण सड़क के फुटपाथ को दोनों और गहराई में खोद दिया गया है ।मजेदार बात यह है की खोदाई के बाद पाइपलाइन डालने के पश्चात जब नाली को पाटा गया तो पाटने में केवल खाना पूरी की गई है। जिसके कारण सड़क के किनारे फुटपाथ पर गहरे गड्ढे बने हुए हैं। आने वाले बरसात के दिनों में इन गड्ढों में पानी भरेगा तो सड़क पर चलने वाले वाहन इसमें फसेंगे और राजमार्ग अवरुद्ध होगा। यही नहीं खोदाई होने के कारण फुटपाथ की मिट्टी भी बहकर नीचे चली जाएगी, जिससे सड़क मार्ग क्षतिग्रस्त होगा। इस संबंध में कोई जिम्मेदार  ध्यान नहीं दे रहा है ।आने वाले दिनों में यह एक बहुत बड़ी समस्या के रूप में सामने आएगा।