Raibareli-डीएम - एसपी ने सारस चौराहे पर बनाये गये कुलिंग पॉइंट में मूलभूत व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण

Raibareli-डीएम - एसपी ने सारस चौराहे पर बनाये गये कुलिंग पॉइंट में मूलभूत व्यवस्थाओं का किया  निरीक्षण

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

कुलिंग पॉइंट से भीषण गर्मी से राहगीरों व मजदूरों को मिलेगी राहत

राहगीरों, मजदूरों ने जिला प्रशासन के साथ-साथ प्रदेश सरकार की सराहना

रायबरेली-भीषण गर्मी व हीट वेव को लेकर राहगीरों/मजदूरों को गर्मी/हीट वेव से राहत देने के लिए नगर पालिका द्वारा सारस चौराहे पर बनाये गए कूलिंग प्वाइंट का जिलाधिकारी हर्षिता माथुर व पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल ने निरीक्षण कर कूलिंग प्वाइंट की सभी मूलभूत/अधुनिक सभी सुविधाओं व व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान कूलिंग पॉइंट में कूलर व पीने का पानी, ओआरएस घोल व गुड़ की सुविधा के साथ लेटने व बैठने की भी सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त पाई गई।
जिलाधिकारी ने कहा कि बढ़ती हुई गर्मी/हीटवेव को दृष्टिगत शासन व प्रशासन द्वारा राहगीरों व मजदूरों को भीषण गर्मी से राहत पहुचाने के लिए यह सुविधा बनाई गई। राहगीर व मजदूरों कूलिंग प्वाइंट में गर्मी से राहत पाने की सभी सुविधाओं को पाकर प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन की पहल की सराहना कर रहे है। इस अवसर पर ईओ नगर पालिका स्वर्ण सिंह की उपस्थित रहे।