रायबरेली-फर्राटा पंखा की चपेट में आकर युवक की हुई मौत

रायबरेली-फर्राटा पंखा की चपेट में आकर युवक की हुई मौत

-:विज्ञापन:-




    रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली-फर्राटा पंखे में संचालित हो रहे करंट की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है, वहीं इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है।
क्षेत्र के किशुनदासपुर गाँव निवासी अश्वनी कुमार उर्फ राजू 42 वर्ष सोमवार की रात खाना खाकर सोने जा रहा था। तभी वो फर्राटा पंखे का प्लग बिजली के बोर्ड में लगाकर पंखे को घुमा रहा था।इसी दौरान पंखे में संचालित हो रहे करंट की चपेट में आने से वो झुलस गया, परिजनों की सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस ने उसे जगतपुर सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।जिसके बाद जानकारी मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
मृतक अश्विनी कुमार मजदूरी का कार्य करता था और पत्नी लालती, बेटी छाया,बेटे सचिन, कोमल व राज के साथ रहता था।वहीं इस घटना से पत्नी व बच्चों का रोरोरोकर बुरा हाल है।
कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, अग्रिम विधिक कार्यवाई की जा रही है।
जगतपुर सीएचसी अधीक्षक डॉ एल पी सोनकर ने बताया कि युवक को मृत अवस्था में सीएचसी लाया गया था।