रायबरेली-आखिर क्या ADO कैलाश नाथ पटेल के सरक्षंण में फैला है डलमऊ ब्लॉक में भ्रष्टाचार का मकड़जाल

रायबरेली-आखिर क्या ADO कैलाश नाथ पटेल के सरक्षंण में फैला है डलमऊ ब्लॉक में भ्रष्टाचार का मकड़जाल
रायबरेली-आखिर क्या ADO कैलाश नाथ पटेल के सरक्षंण में फैला है डलमऊ ब्लॉक में भ्रष्टाचार का मकड़जाल

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824


रायबरेली- भ्रष्टाचार का मकड़जाल अब इस तरह ब्लॉक परिसर में फैला हुआ है कि उसका आकलन करना मुश्किल हो चुका है क्योंकि जब अधिकारी ही निचले स्तर के अधिकारी को संरक्षण देने लगे तो विकास कार्यों पर बट्टा और ग्राम पंचायत में धांधली होना लाजमी है या हम क्यों कह रहे हैं क्योंकि एडीओ कैलाश नाथ पटेल इन दिनों सुर्खियां बटोर रहे हैं हर कार्यों में इनका सिस्टम होता है वह चाहे ग्राम पंचायत का कार्य हो ब्लॉक में विकास कार्यों की बात हो किसी कार्य की बात हो एडीओ कैलाश नाथ पटेल का जिक्र होना लाजिमी हो गया है आपको बता दे की आखिर क्या सरकार की योजनाओं पर बट्टा लगाने के लिए एडीओ कैलाश नाथ पटेल ब्लॉक परिसर में भ्रष्टाचार को खुली चुनौती दे रहे हैं आखिर क्या सेक्रेटरीयो को संरक्षण दे रहे हैं एडीओ कैलाश नाथ पटेल डलमऊ ब्लॉक परिसर में इस तरह का मकड़जाल हो गया एडीओ कैलाश नाथ पटेल का अगर कोई टेंडर होगा तो उनके सिस्टम से होगा अगर कोई सामान ब्लॉक परिसर में आएगी तो उनके सिस्टम से होगा आखिर क्या है एडीओ कैलाश नाथ पटेल का क्या है राज,की अपने ही सिस्टम से कराते है सब कार्य क्या जिले में बैठे उच्चाधिकारी जान कर बने है अंजान या फिर अधिकारी कार्यवाही करने से कतरा रहे है।।