रायबरेली-गंगा तट पर सौंदर्यीकरण के लिए खोदे गए गड्ढों में भरा पानी, बढ़ा खतरा

रायबरेली-गंगा तट पर सौंदर्यीकरण के लिए खोदे गए गड्ढों में भरा पानी, बढ़ा खतरा

-:विज्ञापन:-



    रिपोर्ट-सागर तिवारी


ऊंचाहार-रायबरेली - गोकना गंगा घाट पर जाना खतरे से खाली नहीं है । गंगा तट के सौंदर्यीकरण के लिए खोदे गए गहरे गढ्ढों में पानी भर गया है और इन गड्ढों के सामने कोई रोक भी नहीं लगाई गई है ।
       ज्ञात कि क्षेत्र के गोकना गंगा घाट का 3 करोड रुपए से सौंदर्यीकरण होना है। इसके लिए पर्यटन विभाग काम कर रहा है। कार्य पूर्ण होने की समय सीमा बीत चुकी है। इसके बावजूद अभी तक फाउंडेशन भी नहीं तैयार हो पाया है ।पूरे गंगा घाट को करीब 200 मीटर लंबाई तक गहरे गड्ढे के रूप में खोद डाला गया है ।अब बरसात के कारण गंगा का जलस्तर बढ़ा तो इन गड्ढों में पानी भर गया है ।जिसके कारण मानव जीवन को खतरा पैदा हो गया है ।गंगा तट पर खोदे गए गड्ढों के आगे कोई रोक भी नहीं लगाई गई है ।जिसके कारण गंगा तट पर जाना खतरे से खाली नहीं है। इस बारे में गंगा तट के वरिष्ठ पुरोहित जीतेंद्र द्विवेदी ने बताया कि विभागीय अधिकारियों को कई बार अनुरोध किया गया कि समय से कार्य पूर्ण कर लिया जाए ,किंतु उन लोगों ने ध्यान नहीं दिया। दो दिन पहले जिला अधिकारी हर्षिता माथुर ने भी गंगा तट का निरीक्षण किया था। उनके सामने भी सौंदर्यी करण कार्य में हीला हवाली की शिकायत की गई है ।उन्होंने कहा कि प्रशासन से मांग की गई है कि गंगा तट पर बैरिकेटिंग कर दी जाए ,जिससे लोग गड्ढे की तरफ आगे ना बढ़े।