रायबरेली-एक सप्ताह बाद पुनः बंद हो गई एनटीपीसी की एक और यूनिट

रायबरेली-एक सप्ताह बाद पुनः बंद हो गई एनटीपीसी की एक और यूनिट
रायबरेली-एक सप्ताह बाद पुनः बंद हो गई एनटीपीसी की एक और यूनिट

-:विज्ञापन:-



      रिपोर्ट-सागर तिवारी

- 210 मेगावाट का उत्पादन हुआ प्रभावित

ऊंचाहार - रायबरेली - एक सप्ताह बाद ही एनटीपीसी की एक और यूनिट में खराबी आ गई है । जिसके कारण 210 मेगावाट क्षमता की इस यूनिट को गुरुवार दोपहर बंद करना पड़ा है ।
      इस समय भीषण उमस के कारण बिजली को लेकर हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है । बिजली की मांग के बीच एनटीपीसी की इकाइयां लगातार धोखा दे रही है । एक सप्ताह पूर्व एनटीपीसी में 210 मेगावाट क्षमता की यूनिट संख्या चार को ग्यारह दिनों की मरम्मत के बाद चलाया गया था । अब 210 मेगावाट क्षमता की यूनिट संख्या 2 में तकनीकी खामी आ गई , जिसके कारण इसे गुरुवार की दोपहर 12 बजे बंद करना पड़ा है । बताया जाता है कि इस यूनिट के ब्वायलर ट्यूब में गैस का रिसाव हो रहा था । यह रिसाव इतना बड़ा हो गया कि दोपहर पूरी यूनिट से तेज आवाज आने लगी । इसके बाद तत्काल यूनिट को बंद करना पड़ा है । अब ब्वायलर का तापमान सामान्य होने पर इसकी मरम्मत का काम शुरू होगा ।