रायबरेली-अनियंत्रित डंफर ने साइकिल सवार बालक को रौंदा

रायबरेली-अनियंत्रित डंफर ने साइकिल सवार बालक को रौंदा

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 

जगतपुर रायबरेली- जगतपुर थाना क्षेत्र के पड़रिया चौराहे पर अनियंत्रित डंफर ने साइकिल सवार बालक को रौंद दिया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। नाराज़ स्थानीय लोगों ने रोड जाम कर हंगामा शुरू कर दिया सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरीके मामला शांत कराया ‌।बुधवार को बिन्नवा गांव निवासी गुड्डू का दश वर्षीय बेटा करन साइकिल से पड़रिया चौराहा कुछ सामान लेने गया था। तभी अनियंत्रित डंफर ने साइकिल सवार करन को रौंद दिया। जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई। नाराज स्थानीय लोगों ने रोड जाम कर हंगामा शुरू कर दिया तथा मौके का फायदा उठाते हुए डंफर चालक डंफर छोड़कर मौके से फरार हो गया। तथा जगतपुर पुलिस के खिलाफ लोगों ने आक्रोश जताया और पुलिस की लापरवाही भी बताई कि डंफर अनियंत्रित होकर चल रहे हैं। इन पर पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। जिसको लेकर लोगों ने नाराजगी जताई है। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरीके से लोगों को समझा बूझाकर मामला शांत कराया है। जगतपुर थानेदार अजय कुमार राय ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।