Raibareli-जमीनी विवाद में सास बहू में मारपीट , दोनों घायल

Raibareli-जमीनी विवाद में सास बहू में मारपीट , दोनों घायल
Raibareli-जमीनी विवाद में सास बहू में मारपीट , दोनों घायल

-:विज्ञापन:-

अमित अवस्थी (गुड्डू)
मो 7007782057
  9838 392747


रायबरेली-बछरावां- थाना क्षेत्र के अंतर्गत थुलेंडी गांव में जमीनी विवाद को लेकर सास बहू में मारपीट हो गई । जिसमें दोनों घायल हो गए । परिजनों द्वारा  सीएचसी में उपचार किया गया है । जानकारी के अनुसार थुलेंडी गांव का रहने वाला राजन अपने घर के सामने शौचालय बनवा रहा है । जिसका उसकी मां मायावती लगातार विरोध कर रही हैं । बुधवार दोपहर इसी बात को लेकर मायावती का उसकी बहू अनीता से विवाद शुरू हो गया । कुछ ही देर में दोनों ने एक दूसरे पर लाठी डंडों  पर प्रहार कर दिया । जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए । परिजनों ने घायलों को इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया । जहां उनका उपचार किया गया है । थाना अध्यक्ष विजेंद्र शर्मा ने बताया कि तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी ।