रायबरेली-एएसपी ने कोतवाली का किया निरीक्षण , विवेचना निस्तारण की गुणवत्ता पर चेताया

रायबरेली-एएसपी ने कोतवाली का किया निरीक्षण , विवेचना निस्तारण की गुणवत्ता पर चेताया

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर‌ तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली -बुधवार को अपरान्ह अपर पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार सिंह ने कोतवाली का औपचारिक निरीक्षण किया ।  इस दौरान अभिलेखों , कोतवाली परिसर की व्यवस्था और रूटीन पुलिसिंग के बारे में देखा गया । सबसे खास बात यह रही कि मुकदमों की विवेचना की गुणवत्ता पर एएसपी ने कड़ी चेतावनी दी है ।
    एएसपी ने निरीक्षण के दौरान कहा कि ऊंचाहार कोतवाली में दर्ज कई विवेचना पर कोर्ट ने टिप्पणी की और पुनर्विवेचना का आदेश दिया । यह विवेचक की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करता है । घटनाओं में गलत आख्या फिर उसकी प्राथमिकी दर्ज करना भी ऊंचाहार पुलिस के लिए चिंताजनक है । इसमें सुधार लाया जाए और विवेचना में प्रबल  साक्ष्यों के आधार पर ही आरोप पत्र या अंतिम पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया जाए । इसके अलावा एएसपी ने कोतवाली के अपराध रजिस्टर , आईजीआरएस की शिकायतों का निस्तारण , शस्त्रों के रखरखाव , बैरिक आदि का भी निरीक्षण किया । कोतवाली परिसर के निरीक्षण के दौरान उन्होंने साफ सफाई व्यवस्था नियमित कराने के साथ परिसर में छायादार वृक्षों को लगाने को कहा है । इससे पूर्व एएसपी के सम्मान में पुलिस टुकड़ी ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया।इस दौरान कोतवाल अनिल कुमार सिंह उपस्थित थे ।