Raibareli-विश्व जनसंख्या दिवस व दस्तक अभियान पर भाजपा के जिलाध्यक्ष ने हरी झंडी दिखाकर वाहनों को रवाना किया।

Raibareli-विश्व जनसंख्या दिवस व दस्तक अभियान पर भाजपा के जिलाध्यक्ष ने हरी झंडी दिखाकर वाहनों को रवाना किया।

-:विज्ञापन:-


रिपोर्ट-रामजी राय 

सलोन- विश्व जनसंख्या दिवस व दस्तक अभियान को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सलोन से भाजपा के जिला अध्यक्ष बुद्धिलाल पासी व अपना दल यश के जिला अध्यक्ष सत्येंद्र पटेल द्वारा सामूहिक रूप से हरी झंडी दिखाकर प्रचार प्रसार के लिए आधा दर्जन सारथी वाहन को रवाना किया गया। विश्व जनसंख्या दिवस तथा दस्तक अभियान के शुभारंभ के मौके पर गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सलों न के परिसर से भाजपा के जिला अध्यक्ष तथा अपना दल यश के जिला अध्यक्ष के  साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग द्वारा दस्तक अभियान के प्रचार प्रसार हेतु कई सारथी वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। प्रचार प्रसार के लिए वाहनों को रवाना करने के बाद भाजपा जिला अध्यक्ष ने जनसंख्या दिवस तथा दस्तक अभियान पर स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ बैठक करते हुए प्रकाश डाला। रवाना किए गए सारथी वाहन कस्बा के विभिन्न मार्गो से होते हुए ग्रामीण अंचलों में प्रचार प्रसार किया। इस मौके पर अधीक्षक डॉक्टर भावेश सिंह, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी शुभकरन, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र चतुर्वेदी, मंडल अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, पवन पटेल, दिलीप पटेल, शेर अली, समेत स्वास्थ्य विभाग के अनेक कर्मचारी मौजूद रहे।