रायबरेली-अपहृत बेटी को नहीं तलाश रही पुलिस , मां ने एसपी से लगाई गुहार

रायबरेली-अपहृत बेटी को नहीं तलाश रही पुलिस , मां ने एसपी से लगाई गुहार

-:विज्ञापन:-



      रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली - एक गरीब की युवा बेटी का कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया है । बेटी के बदले उससे दो लाख की फिरौती मांगी जा रही है । पीड़िता कोतवाली के चक्कर लगाकर थक चुकी है । पुलिस ने उसकी मदद से इंकार कर दिया है । अब बेटी की मां एसपी की चौखट पहुंची है । उसने पुलिस की शिकायत के साथ बेटी को बरामद करने की मांग की है ।
       मामला कस्बे से जुड़े छोटे मियां का पुरवा गांव का है। गांव की रहने वाली महिला का कहना है कि मई महीने में उसकी बेटी का कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया है। वह अपनी बेटी के लिए तब से दर दर की ठोकर खा रही है ।जिन लोगों ने अपहरण किया उनका पता चलने पर महिला ने उनसे भी संपर्क किया तो उन लोगों ने महिला से बेटी के बदले दो लाख रुपए फिरौती की मांग की है। इसके बाद महिला कोतवाली पहुंची , उसने कोतवाली में कई बार शिकायती प्रार्थना पत्र दिया। आरोप है कि कोतवाली के एसएसआई ने महिला के साथ दुर्व्यवहार करके उसे भगा दिया  और कहा है कि हम कोई कार्रवाई नहीं करेंगे। पुलिस के नकारात्मक रवैए के कारण निरास महिला पुलिस अधीक्षक के पास पहुंची है ।उसने पुलिस की सारी करतूत एसपी को बताई है और अपनी बेटी को बरामद करने की गुहार लगाई है। कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि लड़की आशनाई में अपने आशिक के साथ भाग गई है ।उसका पता लगाया जा रहा है।