सतना में देर रात तीन मंजिला इमारत ढही, कई लोगों के फंसने की आशंका

सतना में देर रात तीन मंजिला इमारत ढही, कई लोगों के फंसने की आशंका

-:विज्ञापन:-

मध्यप्रदेश के सतना में तीन मंजिला इमारत ढह गई। अधिकारी के मुताबिक, मंगलवार देर रात सतना में इमारत गिर गई, जिसमें कई लोगों के फंसने की आशंका है। अधिकारी की मानें तो अधिकारियों ने बचाव अभियान शुरू कर दिया है।

पुलिस की मानें तो रेस्क्यू दल बचाव अभियान में जुटा हुआ है। घटना शहर के बिहारी चौक इलाके की है।

जानकारी के अनुसार, मलबे में करीब चार से पांच लोग दबे हुए हैं। हादसे में कुछ वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। सुरक्षा की दृष्टि से बिजली सप्लाई बंद कर दी गई है।

बचाव कार्य जारी है
सतना विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा ने बताया कि बिल्डिंग में मरम्मत का काम हो रहा था। इसी बीच यह इमारत ढह गई। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि बिल्डिंग में कितने लोग फंसे हुए हैं। बचाव कार्य जारी है। घटना के बाद सांसद गणेश सिंह और महापौर योगेश ताम्रकार मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।