रायबरेली-मतदाता सूची वाचक केंद्र पहुंचे एसडीएम , नदारत मिली महिला बीएलओ,,,,

रायबरेली-मतदाता सूची वाचक केंद्र पहुंचे एसडीएम , नदारत मिली महिला बीएलओ,,,,
रायबरेली-मतदाता सूची वाचक केंद्र पहुंचे एसडीएम , नदारत मिली महिला बीएलओ,,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 
ऊंचाहार-रायबरेली- मतदाता सूची वाचक केन्द्र पर एसडीएम के निरीक्षण से हड़कम्प मच गया। समय से पहले घर के लिए निकली बीएलओ आनन फानन लौट कर बूथ पर पहुंची। वहीं एक बीएलओ  नदारद रहीं। मौके पर मिले मतदाताओं की समस्याओं सुनकर एसडीएम ने तत्काल निस्तारण किया।
                विदित हो कि शनिवार और रविवार को बूथों पर विशेष अभियान के तहत मतदाता सूची वाचन का कार्य चल रहा है। शानिवार पूर्व माध्यमिक विद्यालय व प्राथमिक विद्यालय मुस्तफाबाद में कई बूथों का मतदाता सूची वाचन कार्य चल रहा था। इस दौरान एसडीएम सिद्धार्थ चौधरी बूथों पर निरीक्षण करने पहूंच गए। मौके पर नगर निवासी आबिदा बेगम, राजेश चौरसिया, शैलेश श्रीवास्तव, मोहम्मद आज़म समेत कई नगर निवासी मौजूद रहे। लोगों ने एसडीएम को समस्या बताई जिसपर एसडीएम सिद्धार्थ चौधरी ने तत्काल मौके पर ही समस्या का समाधान कर दिया। पूर्व माध्यामिक विद्यालय में बीएलओ उमा देवी, सोनाली सिंह, संतोष कुमार मौजूद रहे जबकि बीएलओ अंजू मौर्य चार बजे से पहले ही घर के लिए रवाना हो गई थीं। निरीक्षण करने पर वह नहीं मिली एसडीएम के नाराजगी के बाद साथी कर्मचारियों ने सूचना दी तो आनन फानन में भाग कर वह बूथ पर पहुंचीं। वहीं प्राथमिक विद्यालय मुस्तफाबाद में बीएलओ अफसाना परवीन भी नदारद रहीं। एसडीएम सिद्धार्थ चौधरी ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देष के अनुसार वोटर लिस्ट वाचन का कार्य चल रहा है। जिसमें निर्देष के क्रम में सभी बूथों पर कार्य का निरीक्षण किया जा रहा है। मतदताओं को वोटर लिस्ट पढ़ कर सुनाया जा रहा है। यदि किसी मतदाता का नाम सूची में नहीं होगा तो बढ़ाया जायेगा। पूर्व माध्यमिक व प्राथमिक विद्यालय मुस्तफाबाद के साथ एसडीएम सिद्धार्थ चौधरी ने सवैया राजे गांव स्थित विद्यालय में निरीक्षण किया। निरक्षण के दौरान पेशकार देवनारायण मौर्य, लेखपाल प्रमोद गुप्ता, विनय कुमार पाण्डेय समेत सम्बन्धित बीएलओ और स्टाफ मौजूद रहे।