रायबरेली-सरस्वती इंटर कालेज में योग दिवस पर गुरुजनों संग बच्चों ने भी किया अभ्यास

रायबरेली-सरस्वती इंटर कालेज में योग दिवस पर गुरुजनों संग बच्चों ने भी किया अभ्यास

-:विज्ञापन:-



      रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली -10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर स०वि०म०इण्टर कालेज उर्जाविहार ऊँचाहार ,रायबरेली, के प्रांगण में योग दिवस का आयोजन अत्यंत दिव्य-भब्य तरीके से किया गया ,जिसमें भैया-बहन, अभिभावक ,पूर्व छात्र ,प्रबन्ध कार्यकरिणी के सदस्य के अतिरिक्त अन्य सामाजिक महानुभाव उपस्थित रहे।कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती   की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन तथा पुष्पार्चन के साथ हुई।इसके पश्चात आयुष मंत्रालय के योग प्रशिक्षक, डॉ राकेश पांडेय  ने सभी को विभिन्न योगों (वज्रासन, पद्मासन, पंच प्राणायाम, वृक्षासन,…ताड़ासन, धनुरासन ,पवनमुक्तासन, वीरभद्रासन ,मंडूकासनआदि )का अभ्यास कराते हुए इनके महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि योग से  शारीरिक, मानसिक एवमं आत्मिक फायदे है।इन्होंने बताया कि इस योग दिवस की थीम है.yoga for self and society. इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य  बालकृष्ण सिंह ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य योग के माध्यम से शरीर के सामंजस्य को ठीक करने के प्रति सम्पूर्ण समाज को जागरूक करना है। मुख्य अतिथि आर. पी.बाथम ने आयोजन की सराहना की तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य को बधाई देते कहा कि निरोग रहने का सबसे सहज माध्यम योग है, योग समर्थ एवमं संपूर्ण विज्ञान है। इसके अतिरिक्त दयानन्द मिश्र(खंड संघ चालक ),गया प्रसाद गुप्त(सदस्य) और मंजीत (प्रचारक ऊँचाहार-रोहनिया ) उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन और आभार प्रदर्शन विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य जय सिंह ने किया