रायबरेली-अगस्त क्रांति दिवस पर लगान बंदी आंदोलन के शहीदों को नमन,,,,

रायबरेली-अगस्त क्रांति दिवस पर लगान बंदी आंदोलन के शहीदों को नमन,,,,

-:विज्ञापन:-



       रिपोर्ट-सागर तिवारी


ऊंचाहार-रायबरेली - गुरुवार को  अगस्त क्रांति दिवस पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा क्षेत्र के पनवारी गांव में शहीद स्थल पर एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई । जिसमें लगान बंदी आंदोलन के दौरान शहीद हुए गांव के किसानों को नमन किया गया ।
   कार्यक्रम में प्रमुख में जिला कांग्रेस के महासचिव महेश प्रसाद शर्मा ने कहा कि आजादी की लड़ाई में हमारे अनगिनत वीर क्रांतिकारियों ने अपने प्राणों की आहुति दी है । राष्ट्र के प्रति उनके जज्बे को आज की पीढ़ी को समझने की जरूरत है । उन्होंने कहा कि क्रांतिकारियों ने अपना सबकुछ न्योछावर करके अपने आने वाली पीढ़ी के लिए एक ऐसा भारत चाहते थे , जिसमें सभी सुखी और खुशहाल हो । इसलिए हमको आजादी की रक्षा और देश की उन्नति के लिए हमेशा सजग रहने की जरूरत है । इस मौके पर प्रमुख रूप से ग्रामप्रधान आरती मौर्य,पूर्व प्रधान राजवती देवी यादव,उपाध्यक्ष केदारनाथ सिंह,न्याय पंचायत अध्यक्ष तेज बहादुर सिंह,  बिंदाप्रसाद गुप्ता ,कृष्णमूर्ति शुक्ला, आनंद मौर्य,मुन्ना सिंह,विक्रम मौर्य,श्रीमती नुरून निशा,रामाधीन यादव(शहीद आश्रित)लवकुश ,के साथ सैंकड़ों ग्राम वासियों ने श्रद्धासुमन अर्पित किया।