रायबरेली-बैंक में महिला कैशियर ने मनचले सचिव पर बरसाए थप्पड़,,,,

रायबरेली-बैंक में महिला कैशियर ने मनचले सचिव पर बरसाए थप्पड़,,,,

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार - रायबरेली-एक मनचले सहकारी सचिव को सहकारी बैंक की महिला कैशियर ने उसके करतूत की सार्वजनिक सजा दी है । बैंक परिसर ने ग्राहकों की भीड़ के बीच कैशियर ने सचिव को जमकर पीटा। पूरी घटना बैंक के सीसीटीवी में कैद हुई है । बाद में लोगों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ ।
     घटना जिला सहकारी बैंक में होली पर्व के कारण काफी भीड़ थी । बैंक का सामान्य कामकाज चल रहा था । इस बीच क्षेत्र की एक सहकारी समिति का सचिव बैंक कैशियर के पास पहुंचा । उसने महिला कैशियर को कुछ कह दिया । इसके बाद कैशियर ने आपा खो दिया और भीड़ के बीच कैशियर पर थप्पड़ बरसा दिया । इस घटना से बैंक में मौजूद सभी अवाक रह गए । बाद में पता चला कि सचिव ने महिला कैशियर से कुछ अश्लील बाते कर दी थी । उसके बाद लोगों ने किसी तरह समझा बुझाकर महिला को शांत किया।