रायबरेली-कांग्रेस नेता ने पौध रोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

रायबरेली-कांग्रेस नेता ने पौध रोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

-:विज्ञापन:-




     रिपोर्ट-सागर तिवारी

 ऊंचाहार -रायबरेली - विधान सभा क्षेत्र के नवाबगंज,बनिया का पुरवा,हेवतहा नेवढ़िया,पूरे पंडित का पुरवा,पूरे पासिन, जमोड़ी,उड़वा आदि गांवों में कांग्रेस प्रदेश सचिव एवं पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अतुल सिंह ने पौधरोपण किया एवं चौपाल व जनसंपर्क कर लोगों की समस्याएं सुनी| उन्होंने  राहुल गांधी जी को भारी मतों से विजयी बनाने के लिए शुभकामनाएं दी एवं आभार व्यक्त किया|
      कांग्रेस नेता  ने कहा कि पौधरोपण ज़्यादा से ज़्यादा करना चाहिए जिससे कि पर्यावरण को बचाया जा सके|श्री सिंह ने कहा कि गाँवों की सड़कें टूटी हुई है,इसको कोई देखने वाला नहीं है|छुट्टा जानवर किसानों की फ़सल नष्ट कर रहे हैं,यहाँ के विधायक से कोई लेना देना नहीं है|श्री सिंह ने कहा कि राहुल गाँधी जी देश की एकता व अखंडता के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं|बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर के संविधान को बचाने के लिए राहुल गाँधी ज़ी लगातार संघर्ष कर रहे हैं|मोदी सरकार ने सिर्फ योजनाओ के नाम बदलने का काम किया है,विकास से कोई लेना देना नहीं है|श्री सिंह ने कहा कि ऊंचाहार की जनता के साथ हर सुख दुख में हमेशा खड़ा रहूंगा|इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला सचिव शैलेंद्र सिंह,सचिव आलोक यादव,रामदत्त पांडेय,कप्तान सिंह,ओ.पी मौर्य,जगदीश कुरील,मोहम्मद कयूम,अंतिम मौर्य,रवि कुमार,गोलू अग्रहरि,राम बहादुर यादव,देवेंद्र यादव,बबलू यादव,राजेश मौर्या,रवि सिंह,छत्रपाल यादव,गुड्डू विश्वकर्मा,अनिल चौरसिया,राहुल श्रीवास्तव,इसरार अली,राम प्रसाद सरोज़,राम खेलावन सरोज आदि लोग उपस्थित रहे|