रायबरेली-पांच दिन बाद शुरू हुई एनटीपीसी की बंद 210 मेगावाट यूनिट

रायबरेली-पांच दिन बाद शुरू हुई एनटीपीसी की बंद 210 मेगावाट  यूनिट

-:विज्ञापन:-



   रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार - रायबरेली-तकनीकी खराबी के कारण पांच दिन पहले बंद हुई एनटीपीसी की ऊंचाहार परियोजना में 210 मेगावाट क्षमता वाली यूनिट संख्या चार को चालू कर दिया गया है । इस दौरान यूनिट की मरम्मत का काम चल रहा था ।
   ज्ञात हो कि सोमवार की रात एनटीपीसी की ऊंचाहार परियोजना में 210 मेगा वाट क्षमता वाली यूनिट संख्या 4 के ब्वायलर ट्यूब में गैस रिसाव के कारण बंद किया गया था ।उसके बाद इस यूनिट की मरम्मत का कार्य होता रहा। इस दौरान एनटीपीसी प्रबंधन ने इस यूनिट के ब्वायलर का नवीनीकरण भी कराया है । पांच दिन तक चले मरम्मत और अन्य औपचारिकताओं  के बाद शनिवार को इस यूनिट को चलाया गया है । प्रारंभिक प्रक्रिया में यूनिट को अभी ऑयल गन पर चलाया गया है । यूनिट के अपने पूर्ण भार पर आने के बाद इसको कोयले पर चलाया जाएगा ।