पैसे रख लें तैयार! 15 जनवरी को आ रहा है ये आईपीओ, ये है इसकी 10 अहम डिटेल, करें चेक

निवेशकों के पास इस जनवरी के महीने में कमाई का बढ़िया मौका आ गया है। 15 जनवरी को रिखव सिक्योरिटीज का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। इस आईपीओ में अगर आप पैसे निवेश करने की सोच रहे हैं तो चलिए इसके बारे में आपको 10 डिटेल्स बताते हैं।
- रिखव सिक्योरिटीज का आईपीओ(Rikhav Securities IPO) 88.82 करोड़ रुपये का बुक बिल्ट इश्यू है। यह इश्यू 83.28 लाख शेयरों के नए इश्यू का कंबाइनेशन है, जो कुल 71.62 करोड़ रुपये है और 20.00 लाख शेयरों का ऑफर फॉर सेल कुल 17.20 करोड़ रुपये है।
- रिखव सिक्योरिटीज का आईपीओ 15 जनवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 17 जनवरी, 2025 को सब्सक्रिप्शन बंद होगा। रिखव सिक्योरिटीज आईपीओ के लिए अलॉटमेंट 20 जनवरी को होने की उम्मीद है।
- रिखव सिक्योरिटीज का आईपीओ बीएसई एसएमई पर लिस्ट होगा और इसकी लिस्टिंग 22 जनवरी तय की गई है।
- स्मार्ट होराइज़न कैपिटल एडवाइज़र्स प्राइवेट लिमिटेड रिखव सिक्योरिटीज आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है। जबकि लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है। रिखव सिक्योरिटीज आईपीओ के लिए मार्केट मेकर श्रेनी शेयर्स लिमिटेड है।
- रिखव सिक्योरिटीज के आईपीओ का प्राइस बैंड ₹82 से ₹86 प्रति शेयर निर्धारित किया गया है। आवेदन के लिए मिनिमम लॉट साइज 1600 है।
- रिटेल निवेशकों द्वारा आवश्यक मिनिमम निवेश राशि ₹1,37,600 है। एचएनआई के लिए मिनिमम लॉट साइज निवेश 2 लॉट (3,200 शेयर) है, जिसकी राशि ₹2,75,200 है।
- कंपनी के प्रमोटर श्री हितेश हिम्मतलाल लखानी, श्री राजेंद्र एन शाह, सुश्री भारती हितेश लखानी, सुश्री वैशाली आर शाह, श्री दीप हितेश लखानी, श्री मोनिल राजेंद्र शाह और मेसर्स हैं।
- 1995 में स्थापित रिखव सिक्योरिटीज लिमिटेड भारत में एक फाइनेंशियल सर्विस कंपनी है जो ब्रोकरेज, निवेश और बैंकिंग सेवाएं प्रदान करती है।
- कंपनी इस फंड का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने के लिए और आईटी सॉफ्टवेयर, कंप्यूटर और लैपटॉप की खरीद के लिए कंपनी की पूंजीगत व्यय आवश्यकताओं का वित्तपोषण करने के लिए करेगी। इसके अलावा सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेगी।
- कंपनी सेबी के साथ स्टॉकब्रोकर के रूप में रजिस्टर है और बीएसई लिमिटेड (बीएसई), नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया (एनएसई) और मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) की मेंबरशिप रखती है। कंपनी की सेवाओं में इक्विटी ब्रोकिंग, नकद डिलीवरी, इंट्रा-डे ट्रेडिंग, वायदा और ऑप्शन शामिल हैं।



