रायबरेली-आबकारी निरीक्षक ने शराब की दुकानों पर की आकस्मिक चेकिंग

रायबरेली-आबकारी निरीक्षक ने शराब की दुकानों पर की आकस्मिक चेकिंग

-:विज्ञापन:-



  रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार -रायबरेली -आबकारी निरीक्षक खगेंद्र सिंह ने शुक्रवार को क्षेत्र की कई शराब की दुकानों की आकस्मिक चेकिंग की और शराब की गुणवत्ता का विशेष तौर पर परीक्षण किया गया ।
         शुक्रवार दोपहर बाद आबकारी निरीक्षक ने ताबड़तोड़ कई शराब की दुकानों पर छापा मारा । इस दौरान उन्होंने अंग्रेजी और देशी दोनों दुकानों पर नकली शराब को लेकर उसकी गुणवत्ता जांची गई । उन्होंने क्षेत्र के रायबरेली प्रतापगढ़ सीमा पर स्थित चिक मिलिक में देशी और अंग्रेजी दोनों दुकानों की चेकिंग की गई । इसके अलावा नगर के बस स्टेशन , बाबा का पुरवा , भैंसापुर सवैया और झाम का पुरवा आदि गांवों में दुकानों का निरीक्षण किया गया । इन दुकानों पर गुणवत्ता जांच के साथ साथ स्टॉक का भी मिलान किया गया ।