Raibareli-डीएम-एसपी ने बालेश्वर मंदिर और गेगासो घाट का किया निरीक्षण

Raibareli-डीएम-एसपी ने बालेश्वर मंदिर और गेगासो घाट का किया निरीक्षण

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824


रायबरेली-सावन मेले में आने वाली भीड़ की सुरक्षा और कावड़ यात्रियों की सुविधा के दृष्टिगत जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार अग्रवाल के साथ बालेश्वर मंदिर और गेगासो घाट का निरीक्षण किया। यहां पर उन्होंने सावन मेले के अवसर पर आने वाली भीड़ की वजह से होने वाली अव्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा बलों को तैनात करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि मंदिर की साफ सफाई समय से करा ली जाए साथ ही लोगों के जलपान की भी व्यवस्था कराई जाए। कावड़ यात्रियों की सुविधा के लिए उन्होंने निर्देश दिए कि जिन भी मार्गो को यात्रा के लिए चयनित किया गया है उनको गड्ढा मुक्त कर दिया जाए। मार्गो में आने वाली नालियों की साफ-सफाई कर के कीटनाशक का छिड़काव भी करा दिया जाए।