कौन है यूपी की सबसे गरीब युवा सांसद प्रिया सरोज, जिसे रिंकू सिंह बनाएंगे अपनी दुल्हनिया
प्रदेश के मछलीशहर लोकसभा सीट से सांसद प्रिया सरोज की चर्चा इन दिनों काफी हो रही है. ऐसे में सांसद प्रिय सरोज और भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह के रिश्ते को लेकर बड़ी खुशखबरी सामने आई है.
दोनों का रोका हाल ही में संपन्न हुआ, और अब दोनों के परिवारों ने उनकी शादी को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. वहीं, अखिलेश यादव टीम की इस युवा सांसद के तर्कों और तेवर की भी खूब प्रशंसा की जा रही है. वह विभिन्न मसलों पर लगातार अपनी राय मजबूती के साथ रख रही हैं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रिंकू सिंह, जो कि आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाड़ी हैं, अपनी बेहतरीन क्रिकेट की वजह से देशभर में चर्चित हैं. वहीं, प्रिय सरोज समाजवादी पार्टी की सांसद हैं और उनकी राजनीति में भी महत्वपूर्ण पहचान है. दोनों की शादी को लेकर सोशल मीडिया पर भी चर्चा तेज हो गई है, और फैंस इस कपल को शुभकामनाएं दे रहे हैं.
रोका समारोह की जानकारी, जल्द होगी शादी
रोका समारोह में दोनों के परिवारों के सदस्य और करीबी दोस्त शामिल हुए. इस दौरान रिंकू और प्रिय के रिश्ते की शुरुआत को लेकर खास बातें साझा की गईं. दोनों परिवारों के बीच समझदारी और प्यार का माहौल देखने को मिला. इस समारोह में प्रिय सरोज और रिंकू सिंह ने एक दूसरे को जीवनसाथी के रूप में स्वीकार किया.
अब इस जोड़ी की शादी की तारीख को लेकर भी अनुमान लगाए जा रहे हैं. सूत्रों के अनुसार, दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं. हालांकि, शादी की तारीख अभी तक आधिकारिक रूप से घोषित नहीं की गई है, लेकिन दोनों के परिवार इस समय शादी की तैयारियों में जुटे हुए हैं.
सुप्रीम कोर्ट में वकील हैं प्रिया सरोज!
बता दें कि, सपा सांसद प्रिया सरोज सुप्रीम कोर्ट में वकील रही हैं. उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई पूरी की है. उनका जन्म 23 नवंबर 1998 को हुआ था. महज 25 साल की उम्र में वह बीजेपी के कद्दावर नेता बीपी सरोज को हराकर लोकसभा तक पहुंचने में सफल रहीं. सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव 2024 में इस युवा चेहरे पर दांव खेला था. उनका यह दांव सही साबित पड़ा.
इससे पहले पिता ने लगाई थी जीत की हैट्रिक
सपा की मछलीशहर से सांसद प्रिया सरोज समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में से एक तूफानी सरोज की बेटी हैं. तूफानी सरोज मछलीशहर लोकसभा सीट पर जीत का हैट्रिक लगाने वाले सांसद रहे हैं. जिन्होंने 1999, 2004 और 2009 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने सपा के टिकट पर मछलीशहर लोकसभा सीट से चुनाव जीता था. वहीं, तूफानी सरोज को 2014 के मोदी लहर में हार का सामना करना पड़ा. जहां बीजेपी के राम चरित्र निषाद ने इस चुनाव में बसपा के बीपी सरोज को चुनावी मुकाबले में 1,72,155 वोटों से हराया था. बता दें कि, इस चुनाव में तूफानी सरोज तीसरे स्थान पर रहे थे,.