रायबरेली-स्मार्ट फोन वितरित करने के नाम पर छात्रों से शुल्क वसूली का विडिओ सोशल मीडिया पर वायरल

रायबरेली-स्मार्ट फोन वितरित करने के नाम पर छात्रों से शुल्क वसूली का विडिओ सोशल मीडिया पर वायरल

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी


ऊंचाहार-रायबरेली-क्षेत्र के निजी विद्यालय में स्मार्ट फोन वितरित करने के नाम पर छात्रों से शुल्क वसूले जाने का मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिससे विद्यालय प्रबंधन में हड़कंप मच गया है, फिलहाल सूत्रों की माने तो विद्यालय प्रबंधन जिन छात्रों से वसूली की गयी थी उनको शुल्क वापस करके मामले को दबाने में जुटा हुआ है।
प्रदेश की योगी सरकार द्वारा पीजी कालेजों में स्नातक व परस्नातक के छात्रों को डिजिटल बनाने की दिशा स्मार्ट फोन का वितरण कर रही है।जो कि पूर्णतया निशुल्क तरीके से वितरित किया जायेगा।
लेकिन मंगलवार को क्षेत्र में वायरल हुए एक वीडियो में दावा किया गया है कि क्षेत्र के सेमरीरनापुर स्थित एक निजी महाविद्यालय में छात्रों को स्मार्ट फोन वितरित करने के नाम पर उनसे 200 रुपये का शुल्क वसूला जा रहा है।मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विद्यालय प्रबंधन में हड़कंप मच गया है।फिलहाल ये मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।