रायबरेली-किन्नरों नें लगाइ मुख्यमंत्री से न्यया की गुहार,,,,,

रायबरेली-किन्नरों नें लगाइ मुख्यमंत्री से न्यया की गुहार,,,,,
रायबरेली-किन्नरों नें लगाइ मुख्यमंत्री से न्यया की गुहार,,,,,

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली-क्षेत्र के पट्टी रहस कैथवल गाँव निवासी क्षेत्र पंचायत सदस्य ने सलोन थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले एक तथाकथित किन्नर पर अवैध वसूली करने व परेशान करने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र देकर कार्यवाई की मांग की है।
गाँव निवासी रामराज उर्फ आर के ग्राम पंचायत में वर्तमान में क्षेत्र पंचायत सदस्य हैं, जिसका कहना है कि कानपुर का रहने वाला एक व्यक्ति जो सलोन थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहता है और लिंग बदलकर किन्नर बनके क्षेत्र में अवैध तरीके से वसूली करता है।आरोप है कि उसके द्वारा उसे लगातार परेशान किया जा रहा है,सलोन क्षेत्र में होने वाली कोई भी मारपीट की घटना में उस पर झूठा आरोप लगाकर फंसाने का प्रयास करता है।गुरुवार को पीड़ित ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर गुहार लगाई है।