रायबरेली-न्याय की आस में दर-दर भटक रही पीड़िता,दबंग कर रहे है जमीन पर कब्जा

रायबरेली-न्याय की आस में दर-दर भटक रही पीड़िता,दबंग कर रहे है जमीन पर कब्जा

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824


रायबरेली- रायबरेली में जमीनी विवाद के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं अधिकारियों की हीला हवाली के चलते आए दिन जमीनी विवाद के मामले तूल पकड़ते हुए नजर आ रहे हैं आपको बता दे की सहन की जमीन को लेकर लगातार दबंग सहन की जमीन को कब्जा कर रहे हैं पीड़ित लगातार शिकायत कर रहा है लेकिन उसके बावजूद भी अधिकारी उस पर गंभीरता नहीं दिख रहे हैं पूरा मामला डलमऊ तहसील क्षेत्र के पूरे शुक्लन मजरे भनवा गांव का है जहां पर विपक्षियों द्वारा दबंगई और सहरंगी के बल पर बांस बल्ली घर के सामने गाढ़ दी गई है और रास्ता अवरुद्ध कर दिया गया है पीड़ित ने शिकायत भी की लेकिन अधिकारियों ने उस पर गंभीरता नहीं दिखाई वही पीड़ित गुलाब कली ने बताया है कि कालीचरन, रामगोपाल व बच्चु शुक्ला बिना शुक्ला मोनी शुक्ला इतने लोग सहन की जमीन पर कब्जा कर रहे हैं पीड़ित ने यह भी बताया है कि उसका कोर्ट में मामला भी चल रहा है उसके बावजूद भी विपक्षी लगातार जबरन कब्जा कर रहे हैं और आने-जाने का रास्ता अवरुद्ध कर रहे हैं पीड़ित ने बताया है कि उसका कोर्ट में बाद भी चल रहा है और आए दिन गाली गलौज करते है और मारपीट करने पर आमादा हो जाते हैं वही पीड़ित ने शिकायती पत्र देकर उप जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है वही स्थानीय लेखपाल विनोद ने बताया है कि मौके पर जाकर जांच की जायेगी