रायबरेली-दलित संगठनों ने एसपी ऑफिस का घेराव कर पुलिसिया मनमानी के विरुद्ध भरी हुंकार

रायबरेली-दलित संगठनों ने एसपी ऑफिस का घेराव कर पुलिसिया मनमानी के विरुद्ध भरी हुंकार

-:विज्ञापन:-


      रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार -रायबरेली -गुरुवार को रायबरेली के अम्बेडकरवादी संविधान पसंद बहुजन समाज के विभिन्न सामाजिक संगठनों के संयुक्त तत्वाधान में जनपद में गरीब वंचित शोषित पीडित अनु जातियों एवं पासी बिरादरी पर हो रहे उत्पीडन अत्याचार उनकी बहन बेटियों के बलात्कार जैसे जघन्य घटनाओं को लेकर एवं थाने में पीड़ित परिवार की कोई सुनवाई न होने पर उल्टे पुलिसिया कार्यवाही कर उत्पीडन आदि जनसमस्याओं को लेकर जिला पुलिस कार्यालय पर पासी समाज के नेता देशराज पासी एवं दलितों के नेता राजेश कुरील के नेतृत्व में सैकड़ों महिला पुरूषों के साथ पुलिस कार्यालय का घेराव कर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन के माध्यम से पीड़ित परिवार को न्याय दिलाये जाने हेतु पुलिस अधीक्षक रायबरेली को ज्ञापन सौंपा है।
         पासी समाज रायबरेली के अध्यक्ष देशराज पासी नें बताया कि दिनांक 08.07.2024 को रात लगभग 9ः00 बजे थाना गदागंज के अन्तर्गत ग्राम सराय दीनशाह गौरा के निवासी अनु0जाति पासी बिरादरी का कृषि व्यवसायिक पीड़ित श्रीकेश पासी एवं देवन पासी से वहीं के दबंग सरहंग जिलाबदर हिस्ट्रीशीटर माफिया लक्ष्मीकांत उर्फ नीशू वर्मा और उसके साथियों द्वारा 5,000/-रू0 रंगदारी मांगी यी रंगदारी न देने पर पीडित श्रीकेश पासी व उसके भाई को जाति, मानसिक, अमानवीय प्रताडित कर बुरी तरह से मारा-पीटा और जबरन दोनों भाइयों को कट्टा/अवैध असलहा पकडा कर फोटो वीडियो बना कर वायरल कर खुलेआम बेईज्जत किया जिसपर थाना गदागंज पुलिस द्वारा पीडित की लिखित प्रार्थना पत्र पर दबंग भू-माफियाओं के विरूद्ध मुकदमा न दर्ज कर न ही कोई कानूनी कार्यवाही कर उल्टे ही दबंग हिस्ट्रीशीटर के प्रभावशाली प्रभाव से पीडित दोनों भाइयों को पुलिस द्वारा 151 का चालान कर कोर्ट भेज दिया गया। पुलिसिया कार्यवाही से जनपद के पूरे पासी समाज में आक्रोश व्याप्त है। धरना प्रदर्शन में आये बीएमपी के अध्यक्ष रामनरेश पासवान, डीडी कुशवाहा, सोनू राजवंशी, सहदेव पासी, अजय कुमार पासी, नीरज कुमार, सुधीर कुमार पासी, जय प्रकाश, राजू पासी, रमेश कुमार, दीपू कुमार, सुनील कुमार, नरेन्द्र कुमार पासी, रोहित कुमार आदि सैकडों महिला पुरूषों नें आक्रोश व्यक्त कर पीडित परिवार को न्याय दिलाये जाने दबंग हिस्ट्रीशीटर माफिया लक्ष्मीकांत उर्फ नीशू वर्मा के साथ सम्मिलित साथियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार करनें की मांग किया।