रायबरेली- मानसिक रोगियों एवं बौद्धिक रुप से दिव्यांग व्यक्तियों के लिए गठित इकाई हेतु दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन संपन्न

 रायबरेली- मानसिक रोगियों एवं बौद्धिक रुप से दिव्यांग व्यक्तियों के लिए गठित इकाई हेतु दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन संपन्न

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली-उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार एवं मा० जनपद न्यायाधीश राजकुमार सिंह के दिशा-निर्देशन में मानसिक रोगियों एवं बौद्धिक रुप से दिव्यांग व्यक्तियों के लिए गठित इकाई के सदस्यों हेतु दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन 16 व 17 जनवरी 2025 को ए०डी०आर० सेन्टर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायबरेली में किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनुपम शौर्य, अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बताया गया कि मानसिक रोगियों एवं बौद्धिक रुप से दिव्यांग व्यक्तियों के लिए जनपद स्तर पर इकाई का गठन निःशुल्क सक्षम न्याय प्रदान किए जाने हेतु किया गया है। यह इकाई जनपद स्तर पर मानसिक रोगियों और बौद्धिक विकलांगता वाले व्यक्तियों को कानूनी सेवाओं के प्रावधान के संबंध में जानकारी प्रदान करेगी। 
          इसके अतिरिक्त इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में डा0 शामिनी श्रीवास्तव, विभागाध्यक्ष साइकोलॉजी विभाग फिरोज गाँधी डिग्री कालेज द्वारा भी अपने वक्तव्य कहा गया कि अवसादग्रस्तता विकार, द्विध्रुवी विकार, चिंता विकार, मानसिक बीमारियाँ, आवेग नियंत्रण विकार और अन्य शामिल हैं। इन बीमारियों और स्वयं विकलांगताओं से जुड़े लक्षणों के कारण, इन व्यक्तियों को अक्सर मानसिक स्वास्थ्य सेवा प्रणाली के ढांचे में सेवा दी जाती है। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में सेवानिवृत्त जिला जज राजबहादुर सिंह व डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेन्स काउन्सिंल जय सिंह यादव के द्वारा भी प्रशिक्षण प्रदान किया गया। 
          इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में बसन्तलाल, प्रबन्धक नशा उन्मूलन इकाई, पैनल अधिवक्ता अनिल कुमार प्रजापति, विवेक शर्मा, रंजीत यादव, विवेक शुक्ला व पराविधिक स्वयं सेवक पूनम सिंह, बृजपाल, पवन कुमार श्रीवास्तव, लालता प्रसाद, नागेन्द्र कुमार, ज्योति वर्मा, दीक्षा, जालिपा प्रसाद व राजकमल उपस्थित रहे।