रायबरेली-ऊंचाहार प्राथमिक विद्यालय मुस्तफाबाद में शारदा संगोष्ठी का आयोजन

रायबरेली-ऊंचाहार प्राथमिक विद्यालय मुस्तफाबाद में शारदा संगोष्ठी का आयोजन

-:विज्ञापन:-



  रिपोर्ट-सागर तिवारी 




ऊंचाहार- रायबरेली में प्राथमिक विद्यालय मुस्तफाबाद में शारदा संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी ऋचा सिंह ने की। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शिक्षा से वंचित बच्चों को मुख्यधारा में जोड़ना और उनके अभिभावकों को जागरूक करना था।

कार्यक्रम में स्कूल आने वाले बच्चों और उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया। इन बच्चों को शिक्षा में पुनः जोड़ने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से पुरस्कार और प्रोत्साहन सामग्री वितरित की गई। खण्ड शिक्षा अधिकारी ऋचा सिंह ने अपने संबोधन में शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षा ही समाज और परिवार के विकास का मुख्य आधार है। उन्होंने अभिभावकों से अपील किया है वे अपने बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजें और उनकी पढ़ाई में रुचि लें। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों और समुदाय के लोगों ने भी बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। संगोष्ठी में बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम को और भी खास बना दिया। इन प्रस्तुतियों ने शिक्षा के महत्व और सामाजिक जागरूकता का संदेश दिया।

खंड शिक्षा अधिकारी ऋचा सिंह ने विद्यालय की टीम को इस पहल के लिए बधाई दी और कहा कि इस तरह के आयोजन बच्चों और अभिभावकों के बीच शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने में अहम भूमिका निभाते हैं।

संगोष्ठी के अंत में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अंजू यादव ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया और शिक्षा के क्षेत्र में नए कदम उठाने का संकल्प लिया।