रायबरेली-आदर्श सरस्वती का छात्र शतरंज की प्रदेश टीम में चयनित,,,,

रायबरेली-आदर्श सरस्वती का छात्र शतरंज की प्रदेश टीम में चयनित,,,,

-:विज्ञापन:-



          रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली-प्रतिभा को कोई भी बाधा नहीं रोक सकती । ऊंचाहार के गांव के रहने वाले लक्ष्य साहू ने अपने लक्ष्य को पाने की साधना की , उन्हे स्कूल और परिवार से हौसला मिला तो उन्होंने अपने लक्ष्य को मुठ्ठी में भरकर मिसाल पेश की है । लक्ष्य का चयन उत्तर प्रदेश स्तर पर शतरंज प्रतियोगिता में हुआ है ।
     नगर के आदर्श सरस्वती ज्ञान मंदिर में कक्षा 6 में पढ़ने वाले लक्ष्य साहू मूल रूप से क्षेत्र के जमुनियाहार गांव के निवासी है । इनके पिता रामचंद्र साहू किसान है । बचपन से पढ़ने में मेधावी लक्ष्य शतरंज खेल के शौकीन थे । माता पिता ने इनके शौक पर इन्हें प्रोत्साहित किया तो इस छात्र ने बुलंदी का झंडा गाड़ दिया है । जिला स्तर पर हुई शतरंज प्रतियोगिता में लक्ष्य ने दूसरा स्थान प्राप्त किया था । अब इनका चयन प्रदेश स्तर पर हुआ है । उत्तर प्रदेश में इनकी 41 वीं रैंक है । बलिया में होने वाली प्रदेश स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में इनका चयन हुआ है । इस उपलब्धि पर घर परिवार ही नहीं पूरा विद्यालय गदगद है । विद्यालय के प्रधानाचार्य विनय त्रिपाठी और प्रबंधक विनय सिंह ने अपने छात्र की इस उपलब्धि पर बधाई दी है , और कहा कि इससे अन्य बच्चे भी प्रेरित होंगे ।