रायबरेली-सार्वजनिक कुएं को बंद कर रोका रास्ता , ग्रामीण ने की शिकायत

रायबरेली-सार्वजनिक कुएं को बंद कर रोका रास्ता , ग्रामीण ने की शिकायत

-:विज्ञापन:-



  रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली -गांव में स्थित कई दशक पुराने कुएं को बंद करके कुएं तक पहुंचने के रास्ते को भी रोका जा रहा है । जिससे पूरा गांव प्रभावित है , इसमें एक ग्रामीण ने कोतवाली में शिकायती पत्र देकर सार्वजनिक उपयोग के कुएं को मुक्त कराने की मांग की है ।
       मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव छतौना मरियानी का है । गांव के कल्लू यादव का कहना है कि उनके गांव में कई दशक पुराना एक कुआं है । कुएं में अभी भी शुद्ध और शीतल जल रहता है , जिससे पूरा गांव लाभांवित होता है । गर्मी के दिनों में यह कुआं ग्रामीणों के लिए बहुत उपयोगी साबित होता है । सार्वजनिक हित के इस कुएं को गांव के कुछ लोग नष्ट कर रहे हैं । उन्होंने कुएं को बंद कर दिया है और कुएं तक पहुंचने वाले रास्ते को भी बाधित कर दिया है । जिससे पूरा गांव प्रभावित है । उन्होंने कोतवाली में शिकायती पत्र देकर सार्वजनिक हित के कुएं को मुक्त कराने की मांग की है । कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि गांव में सार्वजनिक उपयोग के स्थलों को संरक्षित करने के लिए पंचायत विभाग की मदद से कार्रवाई की जाएगी ।