रायबरेली-पहले दुकान में घुसकर की चोरी , फिर रात में तोड़ रहा था शटर

रायबरेली-पहले दुकान में घुसकर की चोरी , फिर रात में तोड़ रहा था शटर

-:विज्ञापन:-


    रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार -रायबरेली - एक चोर दिन में मौका पाकर दुकान में घुस गया और पांच हजार रुपए उठा ले गया । इसके बाद रात में फिर दुकान पर पहुंचा और शटर तोड़ रहा था । तभी दुकानदार ने उसे दौड़ा लिया , जिसके बाद चोर भाग गया । दुकानदार ने कोतवाली में नामजद तहरीर दी है ।
      मामला कोतवाली क्षेत्र के बाबूगंज बाजार का है । बाजार में नेवादा गांव निवासी सूरज सिंह की इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान है । रविवार को उनकी दुकान पर उनके पिता जी बैठे थे । वह कुछ काम से दुकान की पड़ोस में चले गए , तभी ग्राहक बनकर दुकान में पहुंचा एक युवक घुस गया । वह दुकान के अंदर था तभी दुकानदार आ गया । उसे पकड़ा तो वह छीनकर भाग गया । उसके बाद उन्होंने देखा तो दुकान में रखे पांच हजार रुपए गायब थे । फिर दुकानदार उसके घर पहुंचा ,किंतु वह नहीं मिला । इस घटना को लेकर लोग उसकी तलाश कर रहे थे कि रात में वह फिर दुकान पर पहुंचा और शटर तोड़ रहा था कि दुकानदार पहुंच गया और चोर पुनः मौके से भाग गया । सोमवार की सुबह कोतवाली पहुंचे दुकानदार ने घटना की तहरीर दी । कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि आरोपित की तलाश की जा रही है , वह घर में नहीं है ।