रायबरेली-विद्युत टीम ने तीन गांवों में पकड़ी पांच विद्युत चोरी , चार पर प्राथमिकी दर्ज

रायबरेली-विद्युत टीम ने तीन गांवों में पकड़ी पांच विद्युत चोरी , चार पर प्राथमिकी दर्ज

-:विज्ञापन:-



     रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार - रायबरेली - विद्युत विभाग की टीम ने चेकिंग अभियान के तहत तीन गांवों में पांच विद्युत चोरी पकड़ी है । अवर अभियंता ने चार लोगों के विरुद्ध कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज कराई है ।
    रसूलपुर विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता अवनीश कुमार के अनुसार उन्होंने पूरी टीम के साथ क्षेत्र के कई गांवों में छापामारी करके विद्युत चोरी की है । चेकिंग के दौरान गंगश्री गांव में तेजभान यादव के यहां एक , सरगपुर डिहवा गांव निवासी चंद्रिका प्रसाद के यहां दो , सरेनी गांव निवासी संजय कुमार और अशोक कुमार के यहां एक एक अवैध कनेक्शन पकड़ा गया है । अवर अभियंता ने सभी के विरुद्ध कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज कराई है ।