रायबरेली-स्थगन आदेश के बावजूद प्रधान करवा रहा जबरन निर्माण,,,?

रायबरेली-स्थगन आदेश के बावजूद प्रधान करवा रहा जबरन निर्माण,,,?

-:विज्ञापन:-



     रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार - रायबरेली - पारिवारिक जमीनी  विवाद में न्यायालय के स्थगन आदेश के बावजूद प्रधान जबरन निर्माण करवा रहा है । पीड़ित का कहना है कि इसमें पुलिस भी मिली हुई है । पीड़ित ने एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर मामले में न्यायालय के आदेश का पालन कराने की अपील की है ।
       मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव दौलतपुर का है । गांव के मुकेश कुमार का कहना है कि पड़ोस के गांव गुलरिहा की आबादी में उनका पुस्तैनी मकान है । जिस पर कुछ लोग कब्जा करना चाहते है । इसका वाद न्यायालय में विचाराधीन है । न्यायालय ने इस मामले के यथास्थित बनाए रखने के लिए स्थगन आदेश दिया है । आरोप है कि गांव के प्रधान ने इस मामले में न्यायालय के आदेश को दरकिनार करके जबरन निर्माण करवा रहा है । इसमें पुलिस की भी मिलीभगत है । पीड़ित ने एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर मामले में न्यायालय के आदेश का पालन कराए जाने की मांग की है ।