रायबरेली- भ्रष्टाचार करने में माहिर बन चुके हैं तेरुखा ग्राम प्रधान

रायबरेली- भ्रष्टाचार करने में माहिर बन चुके हैं तेरुखा ग्राम प्रधान

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

धरातल पर कार्य अधूरा कागजो में पूरा


रायबरेली-सरकार योजनाओं को धरातल तक पहुंचने के लिए प्रयासरत है लेकिन अधिकारियों व ग्राम प्रधान की मनमानी के चलते ग्राम प्रधान योजनाओं पर बट्टा लगाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं आपको बता दे की डलमऊ ब्लॉक में इस कदर भ्रष्टाचार व्याप्त है जिसका अंदाजा लगाना मुश्किल है ग्राम प्रधान किस तरह से भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते हैं और कागजों पर कार्य को पूरा दिखाकर धरातल पर उन कार्यों की हकीकत अधूरी होती है लाखों के कार्यों में किस तरह से ग्राम प्रधान मनमानी करते हैं अधिकारियों के साथ मिलकर इसका जीता जागता उदाहरण डलमऊ ब्लॉक के तेरुखा ग्राम सभा में देखने को मिला है आपको बता दे की ग्राम पंचायत में मॉडल गाँव बनने के लिए आया था लेकिन ग्राम प्रधान की मनमानी के चलते कागजो पर उन कार्यो को पूरा कर दिया है और जमींनी हकीकत कुछ और ही है धरातल पर कार्य अधूरा है आखिर क्यों  सरकार की योजनाओं पर बट्टा लगा रहे है ग्राम प्रधान,लाखो के कार्यो में जमकर हुआ बंदरबाट आपको बता दे की धरातल पर वह कार्य अधूरा ही पड़ा हुआ है जबकि उसका पेमेंट भी निकल गया है आखिर क्या कार्यों को देखने की जहमत नहीं उठाते है ब्लॉक में बैठे अधिकारी अब देखना यह होगा क्या खबर दिखाए जाने के बाद ऐसे ग्राम प्रधान पर क्या कोई कार्यवाही होती है यह नहीं होती है यह तो आने वाला समय जरूर बताएगा