रायबरेली-अंडर पास निर्माण में नहीं मिल रहा भुगतान

रायबरेली-अंडर पास निर्माण में नहीं मिल रहा भुगतान

-:विज्ञापन:-



       रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली-अंडरपास निर्माण में लगाई गई शटरिंग व मजदूरों द्वारा की गई मजदूरी का पैसा कम्पनी द्वारा नहीं दिया जा रहा है, कॉन्ट्रेक्टर ने कोतवाली में तहरीर देकर गुहार लगाई है।
लखनऊ के रहने वाले अरविंद सिंह पेटी कॉन्ट्रेक्टर है, उसका कहना है कि मार्च के महीने में उसने कपारिया प्रोजेक्ट कम्पनी द्वारा बाबूगंज के पास किये जा रहे अंडरपास के निर्माण में प्रोजेक्ट मैनेजर के कहने पर  शटरिंग लगाकर मजदूरों से कार्य को पूरा करवाया था।कुछ दिनों बाद प्रोजेक्ट मैनेजर का तबादला हो गया है, जबकि उसे न तो शटरिंग के किराये का पैसा मिला और न ही मजदूरी का।पैसा मांगने पर कम्पनी का कार्य देख रहे व्यक्ति द्वारा उसे धमकी दी जा रही है कि तुम्हें पैसे नहीं देंगे।पीड़ित ने रविवार को कोतवाली पहुंचकर तहरीर देकर गुहार लगाई है।
कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों को बुलाकर मामले का निस्तारण कराया जायेगा।