रायबरेली-छप्पर रखने के विवाद में मां बेटी पर कुल्हाड़ी से हमला , सीएचसी में भर्ती

रायबरेली-छप्पर रखने के विवाद में मां बेटी पर कुल्हाड़ी से हमला , सीएचसी में भर्ती

-:विज्ञापन:-



     रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली-  पुराने जमीनी विवाद के चलते छप्पर रखने को लेकर गुरुवार को मां बेटी पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया गया । जिससे दोनो घायल हो गई है । उन्हे सीएचसी में भर्ती कराया गया है ।
     मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव पूरे भाभी पर मजरे इटौरा बुजुर्ग का है । गांव के रहने वाले गेंदालाल का उनके पड़ोसी शमसेर से आबादी की जमीन का विवाद चल रहा है । गुरुवार को विवादित भूमि पर छप्पर रखने को लेकर दोनो पक्षों में भिड़त हो गई । जिसमें गेंदालाल की पत्नी लज्जावती और उनकी पुत्री रूपा पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया गया । जिसके कारण उनके सिर में गंभीर चोट लगी है । दोनो घायलों को सीएचसी लाया गया । जहां उनका इलाज किया गया है । उधर कोतवाली में इस मारपीट में पांच लोगों के विरुद्ध तहरीर दी गई है । कोतवाल अनिल कुमार सिंह का कहना है कि मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है ।