रायबरेली-अपराध छुपाने में माहिर है गदागंज थानेदार?

रायबरेली-अपराध छुपाने में माहिर है गदागंज थानेदार?

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824


रायबरेली-अवैध मिट्टी खनन को लेकर मारपीट व हुई फायरिंग

दो अलग- अलग मिट्टी खनन माफियाओं के बीच खनन को लेकर हुआ विवाद

मारपीट व फायरिंग की वारदात से क्षेत्र में मचा हड़कंप

सूचना पर पहुँची पुलिस ने तीन लोगों को लिया हिरासत में

जानकरी लेने पर पुलिस घटना को झुठलाया

नए थानेदार के आते ही शुरू हुआ खनन का करोबार

अवैध खनन की सूचना को झुठलाया

हिरासत में लिए गए लोगों को कुछ ही घण्टो में पुलिस ने छोड़ा

अवैध मिट्टी खनन माफियाओं को पुलिस दे रही संरक्षण

दोनों पक्षो ने कर लिया समझौता- पुलिस

क्या अपराध करने के बाद समझौता करने पर पुलिस छोड़ देगी आरोपियों को?

घटना के बाद पुलिस पर उठ रहे सवाल

गदागंज थाना क्षेत्र के बाबूरिया गाँव की है घटना