Raibareli-अनियंत्रित गन्ने से लदा ट्रक पलटा चालक घायल

Raibareli-अनियंत्रित गन्ने से लदा ट्रक पलटा चालक घायल

-:विज्ञापन:-


अमित अवस्थी( गुड्डू)
मो7007782057
9838392747




रायबरेली-बछरावां-चुरूवा पश्चिम गांव बाईपास पर शेखपुर समोधा के निकट घने कोहरे के चलते गन्ने से लदा अनियंत्रित ट्रक पलट जाने से चालक घायल हुआ है।
घटना 29 जनवरी सुबह 8:00 बजे की है। फतेहपुर जिले से गन्ना लोड कर बाराबंकी जिले के लिए जा रहा था, जैसे ही ट्रक चुरुवा पश्चिम गांव बाईपास पर शेखपुर समोधा के निकट पहुंचा, कि घने कोहरे के चलते अचानक ट्रक अनियंत्रित हो गया, और सड़क पर ही पलट गया।  गन्ना लोड होने के चलते पुरी रोड पर फैल गया तथा आवागमन भी बाधित हो गया। सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने जेसीबी की मदद से रोड पर फैले  पड़े गन्ने के बांधों को किनारे करवा कर, घंटो कड़ी मशक्कत के बाद एन एच आई के हाइड्रा की मदद से ट्रक को सड़क के किनारे करवाया। मौके पर थाना अध्यक्ष विजेंद्र शर्मा सहित भारी संख्या में पुलिस बल तैनात था। कड़ी मस्कत के बाद आवागमन सुचारू रूप से चालू हो पाया।