रायबरेली-महिला सभासद ने निकाय के गुणवत्ता युक्त विकास कार्यों के दावों की खोली कलई

रायबरेली-महिला सभासद ने निकाय के गुणवत्ता युक्त विकास कार्यों के दावों की खोली कलई

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी



ऊंचाहार-रायबरेली- महिला सभासद ने निकाय के गुणवत्ता युक्त विकास कार्यों के दावों की कलई खोल दी। छः वर्ष पूर्व बनी इंटरलॉकिंग, पानी की टंकी में मोटर और बोरिंग में भ्रष्टाचार के मामले में तहसील पहुंचकर समाधान दिवस में शिकायत की है। 

मामला नगर पंचायत के वार्ड नम्बर 2 खारौंवां कुआं का है। वार्ड की सभासद शाहीन बानो ने शनिवार को आयोजित तहसील दिवस में शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया है कि। उनके मोहल्ले में करीब छह वर्ष पूर्व कई जगह गुणवत्ता विहीन इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण कराया गया है। इसके साथ ही घटिया गुणवत्ता से नाली निर्माण कराया गया है जो खस्ताहाल हो गई। परिणाम स्वरूप गलियों में जलभराव की स्थिति बनी रहती है। वार्ड की सीमा पर ही जल निकासी के लिए नाला निर्माण अधर में लटकने से मोहल्ले का पानी नहीं निकल पा रही है वहीं मंदिर है जहाँ लोग नहीं पहुंच पाते। इस कारण लोग पूजा स्थल तक नहीं पहुंच पाते। इसके अतिरिक्त पुरानी पानी की टंकी में बोरिंग की गई है उसमें 300 mm के पाइप को-तीन ही डाले गए एव 200 mm के पाराय को 300 mm में reduse करके घाय रात्रस में डाला गया। और आगे सोवेल गि‌ट्टी भी पूरी तरह नहीं डाली गई। मानक के अनुसार कार्य नहीं किया गया।

श्री विश्वभूषण सा० को नन्दा शुक्ल नसीराजाद, रामबरेली द्वारा बोरिंग कराई गई। कार्य आदेश में 20 हा. प. क्षमता के बड़े नलकूप के अधिष्डापन का कार्य होना था। जबकि कार्य पूर्णल संतोषजनक नहीं हुए। सभासद के द्वारा अधिशाषी अधिकारी से शिकायत की गर्न और कहा गया कि भुगतान न किया जाए जब तक कि कार्य संतोषजनक न हो परन्तु अधिशाषी अधिकारी ने भुगतान कर दिया और कहते हैं कि महिलाएँ अपने घर में रहे और कार्यालय, शिकायत लेकर न आएँ । वार्ड के लोगों की शिकायत पर सभासद ने तहसील दिवस में शिकायत करते हुए जांच की माँग की है।