Raibareli-कोतवाल की विदाई में उमड़ा जनसैलाब माला पहनाने वालों की लगी रही होड़।

Raibareli-कोतवाल की विदाई में उमड़ा जनसैलाब माला पहनाने वालों की लगी रही होड़।

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट- रामजी
 मो.9451130505

विदाई में पहुंचे लोगों ने कहा बहुत नेक इंसान थे कोतवाल


सलोन-कोतवाली सलोन में तैनात रहे कोतवाल संजय त्यागी का ट्रांसफर ऊंचाहार कोतवाली हो जाने से कोतवाली परिसर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया गुरुवार को आयोजित कोतवाल के विदाई समारोह में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि समाजसेवी व्यापार मंडल के लोगो के साथ-साथ सैकड़ों लोग मौजूद रहे विदाई समारोह कार्यक्रम को सुनील  साहू चौधरी मोहम्मद सऊद राजेंद्र चतुर्वेदी राम जी पांडे बबलू मौर्य आशु सिंह नूर उल हक समेत अनेक लोगों ने संबोधित किया किसी ने कहा अमीर गरीब को ना देख कर सभी की मदद की

 कोतवाल अपराध नियंत्रण में अव्वल रहे कोतवाली प्रभारी लोगों ने यहां तक कहा कि संजय त्यागी के कोतवाली में आने से कानून व्यवस्था मजबूत हुई है अपराधी क्षेत्र छोड़कर भागे हैं सामाजिक लोगों ने उन्हें 51 किलो की माला पहनाकर उनका स्वागत कर विदाई की इसी मौके पर मौजूद नए कोतवाल रविंद्र राय का भी लोगों ने माला पहनाकर स्वागत किया नए कोतवाल ने उपस्थित लोगों से परिचय भी प्राप्त किया इस मौके पर सुरेश गुप्ता प्रदीप सिंह वीरू सिंह रमेश जोशी मोनू सिंह समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।